

लाल खदान क्षेत्र में बंद पड़े स्पिनिंग मिल में इलाके के अधेड़ की लाश मिली है। मृतक का नाम जीवन लाल वर्मा बताया जा रहा है। 46 वर्षीय जीवनलाल महमद का निवासी है। शनिवार सुबह लोगों ने जीवन लाल की औंधे मुंह पड़ी लाश देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची तोरवा पुलिस जांच में जुट गई है। जीवन लाल वर्मा की मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।

वही सरकंडा क्षेत्र में बहतराई गीतांजलि सिटी फेस टू के पास एक अज्ञात महिला की लाश लोगों ने सुबह-सुबह देखी। इसकी सूचना सरकंडा थाने में की गई । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश की तो लाश की शिनाख्त जबरा पार निवासी मुन्नी बाई केंवट के रूप में हुई । बताया जा रहा है कि मुन्नी बाई घरों में काम करती थी, लेकिन जबरा पारा में रहने वाली मुन्नी बाई खमतराई कैसे पहुंची यह जांच का विषय है। मुन्नी बाई की गर्दन पर गमछा लपेटा हुआ मिला है जिससे गला घोट कर उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है । मुन्नी बाई के पति शनिच केवट की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि इन्दु बाई की मौत कैसे हुई है। पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।
