

इस शनिवार को बिलासा-गुडी पुलिस लाईन बिलासपुर में संतोष कुमार सिंह, भापुसे, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा पुलिस लाईन मसानगंज, तिफरा चाटापारा से आये पुलिस परिवार के महिलाओं की बैठक ली गई। पुलिस परिवार की ओर से महिलाओ के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय का पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया तथा समस्यों के बारे में जानकारी दी जिसका महोदय के द्वारा त्वरित निराकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने वाचन में कहे आज के इस दौर में नशीली पर्दाथो का उपयोग काफी बढ़ा रहा है जिससे युवक, नव युवको के साथ ही साथ बच्चे भी इसके ग्रिफ्त में आ रहे नशोड़ियो के द्वारा अपने शौक को पूरा करने के लिये अपराध करने लगे हैं, इसी को संज्ञान में लेते हुये उसके रोकथाम करने के उद्देश्य से “निजात” कार्यक्रम के बारे में बताया तथा उस कार्यक्रम के प्रतिफल के संबंध में जानकारी दी गई।

पुलिस द्वारा अवैध नार्कोटिक्स, ड्रग्स, शराब कारोबारी करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है। महोदय ने आगे कहा कि अपने परिवार एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुये बच्चो को उच्च शिक्षा दिये जाने, अच्छे स्कूल में पढ़ाने और उन्हे अच्छा संस्कार देने, अपने घर व आस-पास एक खुशनुमा माहोल बना कर रखने, आपस में पुलिस परिवार के सभी लोग मिल-जुल कर रहने, अपने-अपने घर एवं आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा, नशे के विरुद्ध जागरूकता होने व अपने घर परिवार को इसके ग्रिफ्त से बचाने तथा नशा करने वाले दुश्चरित्र व्यक्ति के बारे में जानकारी देने कहा गया। इसी कड़ी में अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती गरिमा द्विवेदी ने अभिव्यति के संबंध में महिलाओं को जानकारी दी तथा समस्याओं पर विडियो बना कर भेजने कहा इस बैठक में श्री राजेन्द्र जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर, रक्षित निरीक्षक श्री धनेन्द्र ध्रुव एवं पुलिस स्टाप उपस्थित रहे।

