
आलोक मित्तल


देवरीखुर्द बूटा पारा क्षेत्र में सुहाग भंडार चलाने वाली महिला के दुकान में इलाके के बदमाश ने आग लगा दी, जिससे दुकान जलकर खाक हो गया। लाल खदान बूटा पारा में रहने वाली राखी भोई अपने घर के पास सुहाग भंडार और वस्त्रों का दुकान संचालित करती है। शुक्रवार दोपहर को इलाके का बदमाश उमेश पोर्ते वहां पहुंचा और शराब के लिए राखी से पैसे की मांग की। जब राखी ने पैसे नहीं दिए तो उमेश उसकी दुकान में आग लगाकर भाग गया। दुकान में आग लगने से महिला घबरा गयी। इससे पहले कि वह कुछ कर पाती आग फैल गई और दुकान में काफी नुकसान हो गया। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस उमेश पोर्ते की तलाश कर रही है। पता चला कि उमेश इलाके का छटा हुआ बदमाश है और इससे पहले भी वह लोगों को सताने के लिए इस तरह के कार्य कर चुका है। कई लोगों से पैसे लेकर फर्जीवाड़ा करने का भी उस पर आरोप है। बताया जा रहा है कि उमेश ने पहले भी राखी और उसके परिवार के साथ मारपीट की थी और दुकान में तोड़फोड़ भी किया था, जिसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी। इससे ही नाराज होकर उमेश ने किसी तरह सिलाई कढ़ाई कर अपना जीवन यापन करने वाली राखी के दुकान में आग लगा दी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

