
आलोक

फर्जी दस्तावेजों के सहारे ग्रामीण बैंक से लोन लेकर ठगी करने वाले जरहाभाटा जतिया तालाब निवासी आरिफ खान को तार बाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लिंक रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश कर आरिफ खान ने बतौर बिचौलिया 86 लाख 57 हजार 190 का लोन लिया था। इसके एवज में उसने अपना झूठा निवास स्थान और व्यवसाय की झूठी जानकारी दी थी। इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक अंकिता दुबे ने तार बाहर थाने में की थी। इस मामले में एक से अधिक आरोपी थे। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही थी। यह सभी फरार थे। इस मामले में आरोपी अजय रजक और रिकेश श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर उनका बयान लिया गया था, जिन्होंने बिचौलिए आरिफ खान की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने जतिया तालाब ओम नगर जरहा भाठा से आरिफ खान को गिरफ्तार किया।
