राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रतनपुर के पहलवानों की धाक

यूनुस मेमन

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता(नेशनल ट्रायल)में अंजली यादव को गोल्ड मेडल, करण , हर्ष , राहुल, आमीन, और देवा यादव को सिल्वर मेडल
सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के कोच सागर धीवर ने बताया कि सीनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21/12/ 2022 से 23 /12 /2022 तक पोर्ट, कालीवाड़ी स्टेडियम ,विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) में होने जा रही है इस कुश्ती में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के द्वारा राज्य स्तरीय कुश्ती चयन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 दिसंबर 2022 को बीएसपी अखाड़ा सेक्टर 3 भिलाई, जिला दुर्ग मैं किया गया था
जिसमें रतनपुर के गौरव महीला पहलवान अंजली यादव ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांकेर और रायपुर के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया
वही पुरुष वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती के 61 किलो ग्राम भार वर्ग में करण धीवर को फाइनल मुकाबले में दुर्ग के पहलवान से हार का सामना करना पड़ा और की प्राप्ति हुई
उसके बाद फ्री स्टाइल कुश्ती के ही 65 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल पाटले को भिलाई के पहलवान से फाइनल मुकाबले में हार कर सिल्वर मेडल संतुष्टि करना पड़ा
उसके बाद 74 किलोग्राम भार वर्ग में रतनपुर के हाईवेट पहलवान हर्ष सोनी को दुर्ग के पहलवान से हार का सामना करना पड़ा इससे उनको सिल्वर मेडल की प्राप्ति है तत्पश्चात आमीन खान को 92 किलोग्राम भार वर्ग में धमतरी के पहलवान से हार का सामना करना पड़ा जिससे उनको की प्राप्ति हुई
वही ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में देवा यादव को 72 किलोग्राम भार वर्ग में रायपुर के पहलवान से हार का सामना करना पड़ा जिससे उनको सिल्वर मेडल की प्राप्ति हुई और अमित जांगड़े को ब्रांच मेडल की प्राप्ति हुई इस प्रतियोगिता के दौरान छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ यादव जी, सचिव प्रशांत राय जी, और धमतरी कोच लक्ष्मण प्रसाद साहू जी, विजय यादव ,दुर्ग के कोच विकास ठाकुर, बीएसपी अखाड़ा भिलाई सेक्टर 3 के कोच सरवन यादव जी, बिलासपुर जिला के कोच सागर धीवर सहित सभी जिले के कोच उपस्थित रहें।


इन सभी विजेता पहलवानों को सिद्ध गिरजाबंध हनुमान मंदिर अखाड़ा के संरक्षक महंत श्री तारकेश्वर पुरी जी महाराज और नगर पालिका के अध्यक्ष श्री घनश्याम रात्रि जी और नगरपालिका के उपाध्यक्ष कन्हैया यादव जी, अखाड़ा के पार्षद सीमा अनिल यादव जी, यादव समाज कल्याण समिति के सचिव मनोज यादव ने राज्य स्तरीय सीनियर चयन कुश्ती प्रतियोगिता मैं गोल्ड मेडल जीतने वाली अंजली यादव वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद श्रीमती नीतू सिंह क्षत्रिय जी सहित सभी पार्षदों और सिद्ध पीठ गिरजाबंध हनुमान मंदिर अखाड़ा के उस्ताद बद्री प्रसाद साहू जी, उस्ताद कन्हैया जी कहरा, उस्ताद तरुण यादव जी, उस्ताद विनोद सारथी जी, हर्ष पटेल, शंकर राव मराठा सहित सभी ने पहलवानों को बधाइयां दिए और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने के लिए प्रेरित किए!

More From Author

घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चुराने वाला पकड़ाया

कोटा के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, कार के परखच्चे उड़े , घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत, यह सभी शादी समारोह से देर रात लौट रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *