

ज़िला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने आज सड़को की खस्ताहाल को लेकर रामकृष्ण कालोनी मोपका में बड़ा आंदोलन किया , आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई , आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा था, धरना -आंदोलन में आसपास की जनता शामिल हुई जो इस बात का प्रतीक है कि जनता कितना परेशान है ? और आज भाजपा को जीता कर अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है , कांग्रेसजनों ने धरना के बाद रामकृष्ण की सड़को पर बैठ कर आंदोलन करने लगे । कालोनी और आसपास के लोगो ने बताया कि सड़क खराब होने से धूल से घरों की छत्ते धूल धूसरित हो रहे है ,आधा समय केवल घर को साफ करने गुजर रहा है, बच्चे ,बुजुर्ग सांस जनित रोगों से परेशान है ,सड़क खराब होने के कारण एक्सीडेंट आएदिन हो रहे है ,कई लोगो ने अपना हाथ पैर तोड़वा कर हॉस्पिटल पहुंच चुके है , ज़िला अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी ने कहा कि यह शहर का दुर्भाग्य है कि निगम को टैक्स देने वाले धूल भरी जिंदगी जीने को मजबूर है ,वही स्मार्ट सिटी के नाम पर ऐसी जगह सड़के बनाई जा रही है जहां दूर दूर तक कोई मकान नही है और वह निजी जमीन में समाप्त हो रही है ,जिससे आम जनता के पैसों को जनहित में न लगा कर स्वहित में लगाया जा रहा है ,जनता को चलने तक के लिए सड़के मुहैय्या कराने में भाजपा सरकार असफल ,स्थानीय जन प्रतिनधि घोषणावीर हो गए है ,पर जमीनी हकीकत कुछ और है, विजय केशरवानी ने कहा आज का आंदोलन कुम्भकर्णी सरकार जगाने के लिए है यदि सरकार सड़को को सुधारने में देरी की तो यह आंदोलन प्रत्येक वार्डो से लेकर नगर ,कस्बा और गांव गली तक होगा ,क्योकि बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में एक सड़के चलने लायक नही बची है ,ठंडी के मौसम ,उड़ता धूल और स्कुल जाते मासूम बच्चे धूल के कारण सर्दी -बुखार और सांस सम्बंधित रोगों से पीड़ित हो रहे ,माता-पिता भी इससे परेशान है ,
विजय केशरवानी ने कहा कि महंगाई के नाम पर वसूली करने वाली भाजपा सरकार इन दो वर्षों में एक भी अच्छी सड़के नही बनी और न ही कांग्रेस कार्यकाल में बनी सड़को को मेन्टेन्स कर पाई ,सड़को में गड्डा है की गड्डा में सड़क है ,लोग समझ नही पा रहे है ,तोरवा से मोपका जाने वाली सड़क आज सबसे ज्यादा व्यस्ततम सड़को में से एक है फिर भी जन प्रतिनिधि और सरकार की उदासीनता जनता के प्रति उनकी उत्तरदायित्व को बताता है ।

आंदोलन में प्रमुख रूप से ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी , राजेंद्र शाहू जगदीश कौशिक विनोद शाहू अनिल यादव साखन दरवे पार्षदगण मोहन श्रीवास सुनील सोनकर हितेश देवांगन,नीरज सोनी,अंकित ,सुरेंद्र तिवारी भागीरथी यादव पूर्व पार्षद,सेरसिंग कश्यप,संतोष साहू पूर्व पार्षद,आशीष यादव , यादव,फागुराम बरगाह,योगेश यादव,भोला राम साहू,संजय साहू शिव यादव, दुर्गेश साहू,
अविनाश केवरा, रामायण साहू, भोला साहू ने अविनाश केवरा व आभार पार्षद मोहन श्रीवास ने किया इस अवसर पर मनोज यादव, मुकुंद साहू, सचिन कश्यप, हरीश सूर्या,माखन दर्वे,भगत दर्वे, सुखसागर कुर्रे, मनोज बंजारे, सत्तार खान, ओमप्रकाश भुमात्र, उत्तम दर्वे,भोला राम साहू,दीपेश राव,अनुरुद्ध तिवारी,तिरिथ राम लहरे, रुपनारायण बक्ष, घासी राम, कमलेश मानिकपुरी, जयनारायण प्रधान, इक़बाल हुसैन, रामखिलवन मंझी, रतन ठेकेदार, रीता देवी देवगान, प्रिया कुमारी, सुनीता पात्रे, राकेश बाजपेई, संजय भास्कर, नीरज सोनी, सुनील सोनकर, चंद्रप्रकास, मनीष गधेवाल अजय काले, भगीरती यादव, संतोष साहू, संतलाल अहिवार, राजेंद्र सूर्यवंसी, ओम श्रीवास सहित बड़ी संख्या में महिलाओ सहित छेत्र वासी उपस्थित रहे

धरना दे रहे कॉंग्रेसियों पर बेलतरा विधायक की तीखी प्रतिक्रिया,कहा बेसरम के फूल कही भी उग जाते हैं सिर फूटवल्ल पार्टी में बढ़ा रहे अपना नम्बर
खस्ताहाल सड़को को मुद्दा बना कर प्रदर्शन कर रहे कॉंग्रसियों को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आड़े हांथों लेते हुए अपने जाने पहचाने अंदाज में तल्ख़ प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कोंग्रेसियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रसी बेसरम के फूल हैं ये कही भी उग जाते हैं
इन्हे आरोप लगाने के पूर्व पहले अपने गिरेबान में झाँक लेना चाहिए कट कमीशन करप्शन में लिप्त रहे कोंग्रेसियों ने अपने शासनकाल में खस्ताहाल सड़कों की कभी सुध नहीं ली तब वे सत्तामद में चूर मदमस्त रहे अब ज़ब विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार में विकास के कार्य लगातार स्वीकृत हो रहे हैं तो अपने पार्टी में अपना नम्बर बढ़ाने राजनीतिक खानापूर्ति में लगे हैं
श्री सुशांत शुक्ला यही नहीं रुके उन्होंने कॉंग्रसियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये बेशर्म कोंग्रेसी जिन्होंने पिछले पांच साल जनता को सिर्फ ढगने का काम किया कमीशन ओर करप्शन में मस्त रहे और जब जनता ने इन्हे बुरी तरह से नकार दिया तो ये घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं
श्री शुक्ला ने कहा कि मैं मिडिया के माध्यम से धरना दे रहे सभी कॉंग्रेसियों को चुनौती दे रहा हूं पहले वे बताएं
कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बेलतरा के विकास में क्या क्या कार्य किये उसे प्रमाणित करे अन्यथा सड़को पर तमाशेबाजी करना बंद करे उन्होंने कहा कि यद्यपि कांग्रसी सब जानते हैं फिर भी मै उनकी जानकारी के लिए एक बार फिर बता दूँ कि वे जिस सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन का नौटंकी कर रहे उन सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है परन्तु यह भाजपा की सरकार है प्रसाशनिक प्रकिया के परिपालन पश्चात् निर्माण कार्य प्रारम्भ होंगे जो पूरी गुणवत्ता और समय सीमा में पुरे किये जायेंगे इस लिए मैं अपने क्षेत्र के भोलीभाली जनता से अपील करता हूँ कि वे इनके छलावे में ना आए
इन्हे क्षेत्र कि जनता के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है ये सिर्फ ओर सिर्फ अपनी सिर फूटवल्ल पार्टी में अपने नम्बर बढ़ाने के लगे है जिनका नम्बर जनता पहले ही काट चुकी है विधायक ने बताया मोपका राजकिशोर नगर लिगीयाडीह अंतर्गत आने वाली सभी प्रमुख सड़के जिन कुछ पर निर्माण कार्य चल रहें है और कुछ कि प्रक्रियाधीन हैं जो जल्द ही मूर्त रूप लेगी
