
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–21.2.22

पखांजुर
थाना प्रभारी परतापुर राजेश कुमार राठौर के नेतृत्व में थाना परतापुर स्टॉप के साथ ग्राम PV-124 अविनाश नगर विक्रम बाजार में पहुंचकर सप्ताहिक बाजार में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें दूरदराज एवं दूरस्थ अंचल से आए ग्रामीणों से मुलाकात कर लोगों को साइबर अपराध,मोबाइल फोन के द्वारा होने वाली ठगी के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया,ठगी से बचने के लिए आवश्यक सुझाव दिया गया एवं ठगी होने की स्थिति में तत्काल टोल फ्री नंबर-155260 एवं 1930 पर भी कॉल करने जानकारी दिया गया इसके अतिरिक्त आम नागरिकों को महिला एवं बाल अपराध से जुड़े अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं महिला व बच्चों के संरक्षण हेतु बने कानूनी प्रावधानों के संबंध में भी जानकारी दी गई क्षेत्र में हो रहे महिला /बच्चों के द्वारा आत्मा हत्या के विषय पर चर्चा करते हुए अपने बच्चों से संवाद करने व उनके परेशानियों एवं मानसिक शारीरिक निजी समस्याओं को माता पिता एवं उनके परिवारों को जानने व समस्या को दूर करने की बात बताई गई जिससे क्षेत्र में हो रहे आत्महत्या के प्रकरणों में प्रभावी अंकुश लगाई जा सके जन जागरूकता अभियान से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला एवं लोगों के द्वारा थाना परतापुर जिला कांकेर पुलिस की सराहना की गई।