भाजपा के साथ अपनी ही पार्टी से नाराज नजर आए राजस्व मंत्री, पुनिया के आंतरिक सर्वे पर उठाया सवाल

राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल आज बिलासपुर अल्प प्रवास पर पहुंचे । इस दौरान राजस्व मंत्री ने पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कभी विपक्ष तो कभी अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी सुर अपनाया । बीजेपी के आगामी महतारी हुंकार रैली पर बोलते हुए मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि नियम के विरुद्ध किसी भी रैली की इजाज़त नहीं मिलेगी । राजस्व मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला अपराध ज्यादा है ,स्मृति ईरानी यूपी में रैली करें । प्रदेश में ईडी-आईटी की कार्रवाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ तंज कसते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा गैर बीजेपी सरकार वाले राज्यों में ही क्यों हो रही है कार्रवाई,यह केंद्र सरकार बताए।
दूसरी ओर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने ही पार्टी के बड़े नेता पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं पुनिया के सर्वे रिपोर्ट को नहीं मानता।कैसे तय होगा विधायकों का परफार्मेंस और पुनिया ने किससे कराया था सर्वे, ये हमे नहीं है पता, यदि मेरे संदर्भ में होगा तो मुझे उनके रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। आपको जानकारी दें कि बीते दिनों प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी विधायकों के परफॉर्मेंस का सर्वे करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!