
यूनुस मेमन

बेलगहना पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर उनके थाना क्षेत्र से गुजर रहा है। तुरंत एक टीम का गठन किया गया और संदेही की प्रतीक्षा की गई। जैसे ही बताए गए हुलिए के अनुसार वह व्यक्ति पहुंचा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी गुनपुर जिला रायगढ़ उड़ीसा का निवासी 46 वर्षीय कदरी साताराव उर्फ संतोष गिरी निकला। जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो कपड़ों के नीचे छुपा कर रखा गया 104 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 66,000 रु आंकी गई है। आरोपी ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर बिलासपुर ट्रेन से पहुंचा और फिर बस में बैठकर गांजा बेचने के लिए ग्राहक ढूंढने उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। उसने बताया कि उसने पुलिस को धोखा देने के लिए अपना हुलिया बदल लिया था। हैरानी की बात यह है कि जिसके पास हजारों रुपए का गांजा था, उसके पास बस में सफर करने तक के पैसे नहीं थे ,इसलिए वह बस से उतर कर पैदल ही छतौना गांव की ओर जा रहा था और इसी दौरान वह पकड़ा भी गया।