मो नासिर

बिलासपुर पुलिस लगातार अपनी छवि बदलने प्रयास कर रही है। जिसकी बानगी एक बार फिर बुधवार दोपहर को देखी गई। हुआ यह कि सत्यम चौक के पास से गुजर रही स्कूटी सवार युवती सरोज कुमारी बगल से गुजरते तेज रफ्तार बाइक सवार की वजह से सड़क पर गिर गई। दरअसल युवती के बगल से अचानक कट मारते हुए बाइक सवार गुजरा और सरोज संभल नहीं पाई। सड़क पर गिरकर घायल हुई युवती को देखकर कई लोग इकट्ठा  तो हो गए लेकिन मदद तो कोई आगे नहीं आया। यह देखकर यातायात विभाग के टीआई ए के खलखो ने पहल की और ट्रैफिक विभाग के वाहन से तत्काल घायल युवती को इलाज के लिए सिम्स भिजवाया। पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा बहुत कम नजर आता है। हालांकि बेहतर पुलिसिंग के तहत पुलिस मित्र योजना में जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर करने की बात अक्सर होती है लेकिन उसका पालन बहुत कम किया जाता है ।यही कारण है कि जब बुधवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने घायल युवती की मदद की और आगे आकर स्वयं उसे अस्पताल पहुंचाया तो इसकी हर तरफ सराहना होने लगी। लोगों ने कहा कि यातायात पुलिस अगर इसी तरह लोगों की मदद को आगे आती रही तो जल्द ही उसकी छवि बदल सकती है। फिलहाल तो लोग ट्रैफिक पुलिस के जवानों को देखकर इधर-उधर भागने में ही भलाई समझते हैं। उन्हें लगता है सफेद वर्दी का मतलब है वाहन की जांच और बेवजह की वसूली। लेकिन अगर पुलिस इसी तरह जनमित्र बनकर आगे आती रही तो फिर उसकी छवि भी बेशक बदलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!