
यूनुस मेमन

पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसीसीयू की टीम ने तखतपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। तखतपुर टाउन और नगोई गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया गया है। एसीसीयू की टीम ने नगोई निवासी अनीश कौशिक के पास से 103 नग देसी प्लेन पव्वा शराब और नगद बिक्री रकम 2330 रुपए जप्त किया है। जप्त सामग्री की कुल कीमत ₹8240 है। इसी तरह तखतपुर निवासी गोवर्धन साहू के कब्जे से 108 नग देसी प्लेन 50 नग, 6 नग बियर और नगद ₹2950 जप्त किया गया है। जप्त सामग्री की कीमत ₹14,840 है। अग्रिम कार्यवाही के लिए आरोपियो को तखतपुर पुलिस के हवाले किया गया है।


