कोटा थाने में मोबाइल से सूचना मिली कि ग्राम लारी पारा का रहने वाला कक्षा 9वी का 14 वर्षीय छात्र समीर मेरसा स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोज की तरह घर नहीं लौटा। हालांकि उसकी छुट्टी 11:30 बजे हो चुकी थी लेकिन उसके घर ना लौटने पर माता-पिता परेशान हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत गुम बालक के पिता पुन्नूलाल मेरसा और अन्य ग्रामीणों के साथ ग्राम लारी पारा और खरगहना के जंगलों में बालक की तलाश शुरू की। इसी दौरान गुम बालक समीर मेरसा महाराज प्लॉट के पास मिल गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि स्कूल की छुट्टी के बाद वह शौच के लिए खरगहना नाला गया था, जहां एक बैल ने उसे दौड़ाया और वह भागते-भागते रास्ता भटक गया। लेकिन पुलिस की तत्परता से गुम बालक अपने परिवार से मिल पाया।