

रतनपुर,,,,,,,,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सह प्रभारी प्रियंका सारसर पहुंची रतनपुर जहां उन्होंने मां महामाया मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की यहां उनके साथ में आशीष मोनू अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस भी मौजूद रहे,
रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सह प्रभारी प्रियंका सारसर प्रथम बार मरवाही जिले के युवा कांग्रेस बैठक कार्यक्रम में जा रहे थे रतनपुर महामाया चौक में आशीष मोनू अवस्थी के मार्गदर्शन एवं युवक कांग्रेस कोटा विधानसभा के महासचिव सुधीर दुबे के नेतृत्व मे युवक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रियंका सारसर का भव्य किया गया उसके बाद महामाया मंदिर दर्शन के लिए पहुंची जहां उन्होंने मां महामाया मंदिर के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की एवं युवक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मरवाही के लिए रवाना हुई जिसमें पुर्व् विधानसभा अध्यक्ष लम्बोदर कश्यप , कृष्णा कश्यप युवा नेता , संकल्प दुबे युवा नेता, , ललित कश्यप ,विकल्प दुबे, राजेन्द्र धिवर् , राज, कान्हा ठाकुर , डिकेश , ऋषि , सत्यप्रकाश , अभिलाष ,सागर,शिवा प्रभात,लकी , अभी, एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे,
