विश्व हिंदू परिषद 6 नवंबर से 20 नवंबर तक चला रहा है हित चिंतक अभियान, सनातनियों को विश्व हिंदू परिषद से जुड़ने का किया गया आवाहन

..विश्व हिंदू परिषद ने 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलाए जा रहे हितचिन्तक अभियान से जुड़ने का लोगों से आह्वान किया है। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए वि.हि.प और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं से आग्रह किया कि 6 नवंबर से विश्व हिंदू परिषद का व्यापक जनसंपर्क अभियान प्रारंभ हो रहा है यह 15 दिन तक व्यापक अभियान के रूप में चलेगा। हिन्दू जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए हिन्दू जीवन मूल्यों को आचरण में ला कर हिंदू समाज सक्षम बनें, सबल बनें, और हिंदू आस्थाओं के प्रति श्रद्धावान बने इसके लिए विहिप निरंतर कार्य रहा है।इसी काम से जुड़ने के लिए सभी से हितचिंतक बनने के लिए इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है। विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष ललित मखीजा सहित उनकी टीम ने सभी से आग्रह किया है कि स्वयं, परिवार के मित्रों और अपने आसपास के निवासियों को भी हितचिंतक बनाएं और विश्व हिंदू परिषद के हितचिंतक बनकर के राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए निरंतर काम करें।

विश्व हिंदू परिषद ने 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक हितचिन्तक अभियान का आह्वान किया है। जिसमे समस्त विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए आग्रह किया कि 6 नवंबर से विश्व हिंदू परिषद का व्यापक जनसंपर्क अभियान प्रारंभ हो रहा है यह 15 दिन तक व्यापक अभियान के रूप में चलेगा। विश्व हिंदू परिषद हिंदू जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए हिन्दू जीवन मूल्यों को आचरण में ला कर हिंदू समाज सक्षम बनें, सबल बनें, और हिंदू आस्थाओं के प्रति श्रद्धावान बने इसके लिए विहिप निरंतर कार्य रहा है।

इसी काम से जुड़ने के लिए सभी से हितचिंतक बनने के लिए इस अभियान से जुड़ने का आग्रह विश्व हिंदू परिषद किया है। स्वयं स्वयं के परिवार को मित्रों को एवं अपने आसपास के निवासियों को भी हितचिंतक बनाएं और विश्व हिंदू परिषद के हितचिंतक बनकर के राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए निरंतर काम करें। विश्व हिंदू परिषद 1964 से ही भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी के दिन से प्रारंभ होकर के निरंतर धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना विश्व के कल्याण के लिए काम कर रहा है। इस अभियान के सभी अंग बने और हितचिंतक बने यही आग्रह उन्होने सभी से किया है।

हितचिंतक महाअभियान 1630-432022 से 20 नवम्बर 2022 “घर-घर जाएंगे

संगठित हिंद समर्थ भारत अखंड भारत

हर हिंदू को हित चिंतक बनाएँगे,

विश्व हिन्दू परिषद : एक संक्षिप्त परिचय

विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संगठन है,

विश्व हिंदू परिषद का काम विश्व के 80 देशों में है

विश्व हिंदू परिषद का काम देश में 1000 जिलों में से 900 जिलों में है

विश्व हिंदू परिषद का काम देश में 80000 स्थानों पर समितियां है

देश में बजरंग दल का काम 63000 स्थानो पर है…

एक मात्र संघठन जिसमें 25000 स्थानों पर मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की संयोजिका है।

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 61000 सेवा कार्य जैसे एकल विद्यालय, सिलाई कढ़ाई बुनाई सेंटर डिस्पेंसरी, हॉस्टल आदिविश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा 40 हजार गोवंश की रक्षा वह 700 गौशालाएं चलाई जाती हैं जिनमें 250 गौशालाओं में पंचगव्य दवाइयां बनाई जाती।

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 58 वर्ष की यात्रा में होने वाले कार्य राम जन्मभूमि मुक्त कराना रामसेतु की रक्षा सांप्रदायिक लक्षित हिंसा विधेयक 2011 को वापस कराना, 1996 में बाबा बर्फानी की यात्रा का सफल आयोजन कराना आदि कार्य 10. विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग के द्वारा 10 लाख लोगों की घर वापसी.

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा देश में 21 वेद विद्यालय चलाए जाते हैं।

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा सेवा कार्य, कावड यात्रा में कार्यव्रत 53 कम्य, मोबाइल एंबुलेंस के द्वारा लाखो लोगों को स्वास्थ्य लाभ कराया लगभग 5 लाख शिवभक्तो जलपान भोजन की व्यवस्था मेरठ प्रांत के कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई.

विश्व हिंदू परिषद का काम देश में दो लाख स्थानों पर पहुंचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक बनकर के भारत माता को उन्हें अखंड बनाने, संपूर्ण विश्व के अंदर हिंदू संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक बने ये आप का सौभाग्य है कि आप इतने बड़े संगठन के सदस्य बनें ।

विश्व हिंदू परिषद् से जुड़ने की प्रक्रिया

6 नवंबर से यह अभियान शुरू हो जायेगा, जिसके तहत मात्र 20 रुपए की पर्ची कटा कर आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता और अन्य जानकारी ली जाएगी जिससे हम आप से संबंधित सारी जानकारियां दर्ज कर लेवेंगे।

विश्व हिंदू परिषद में जुड़ने की कोई आयु सीमा नहीं है।

भैया अगर 35 वर्ष से नीचे हो तो विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल में आएंगे

भैया अगर 35 वर्ष के ऊपर हो तो विश्व हिंदू परिषद् में आएंगे

बहने अगर 35 वर्ष से नीचे है तो दुर्गावाहिनी में आयेंगी।

बहने अगर 35 वर्ष से ऊपर है तो मातृशक्ति में आयेंगी।

विनम आग्रह विश्व हिन्दू परिषद से जुड़ते समय पर्ची अवश्य ले ताकि आपका पैसा सही हाथ पर जाए और इसका उपयोग हम गौरक्षा और हिन्दू धर्म प्रसार एवं रक्षा हेतु कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
21:30