एक बार फिर से रेलवे पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाई है। वंदे भारत में यात्रा कर रहे यात्री के छूटे हुए बैग को लौटाया गया है । 1 मई को राकेश अग्रवाल बंदे भारत ट्रेन से नागपुर से दुर्ग तक की यात्रा कर रहे थे। कोच नंबर E1में बर्थ नंबर 27 पर यात्रा कर रहे राकेश अग्रवाल गोंदिया में सामान लेने उतरे लेकिन गाड़ी स्टार्ट होने तथा दरवाजा बंद होने के कारण वे वापस ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। उनके तीन बैग ट्रेन में ही छूट गए। उनके मोबाइल नंबर पर रेलवे पुलिस ने संपर्क किया और दुर्ग पहुंचने पर उनके तीनों बैग आरपीएफ पोस्ट में जमा कर दिए गए। जब दूसरी ट्रेन से राकेश अग्रवाल दुर्ग पहुंचे तो उनकी पहचान कर उन्हें उनके बैग सौंप दिए गए । उनके बैग में 90,000 रुपए कीमती लैपटॉप , नगद 50,000 और करीब तीन लाख रुपए के जेवरात थे। करीब 4.40 लाख रुपए के समान उन्हें सुरक्षित सुपुर्द किया गया, जिस पर यात्री ने आरपीएफ का आभार जताया है।