
Alok mittal

एटमॉस्फेयर कॉलोनी सरकंडा में रहने वाले निलेश श्रीवास्तव का किशोरी ट्रेडर्स नाम से स्वयं का फर्म ग्राम नगोई में है, जिसमें मोटर रिवाइंडिंग का काम होता है। 20 अक्टूबर की रात करीब 11:00 बजे मुख्य दरवाजे का ताला लगाकर वह घर चले गए थे। 21 की सुबह 8:00 बजे जब वर्कशॉप का कर्मचारी राहुल पुरी गोस्वामी वर्कशॉप पहुंचा तो देखा कि वर्कशॉप का एक दरवाजा खुला हुआ था । वर्कशॉप में रखा स्क्रैप कोई रात में चोरी कर ले गया था । वर्कशॉप में लगे टीन के सीट के स्क्रू को खोलकर चोर वर्कशॉप के अंदर घुसा था। वर्कशॉप में रखे करीब 250 किलोग्राम कॉपर स्क्रैप की चोरी हुई थी ,जिसकी कीमत करीब ₹70000 थी। इसके अलावा बाहर रखे लोहे के चैनल, एंगल और अन्य लोहे के कबाड़ चोर अपने साथ ले गया था, जिसकी कीमत भी ₹10000 से कम नहीं थी। कुल ₹80000 चोरी के मामले में पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि बबलू केवट तांबे का सामान बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है । थाना सरकंडा की पुलिस टीम संदेही बबलू को घेराबंदी कर उसे पूछताछ करने लगी तो उसने अपने साथी सतीश यादव और गोलू खान के साथ मिलकर चोरी करने और चोरी के सामान को मसानगंज स्थित कबाड़ी सईदा बेगम एवं प्रेमलाल विश्वकर्मा के पास बेचने का खुलासा किया। पुलिस ने चोर के साथी सतीश यादव और प्रेम लाल विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गोलू खान और सईदा बेगम फरार है। आरोपियों के पास से 1 क्विंटल कॉपर तार और 30 किलो लोहे का स्क्रैप बरामद किया गया है।
