भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलतरा द्वारा किया रक्तदान महोत्सव का आयोजन

आज 17 सितंबर दिन शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलतरा द्वारा रक्तदान महोत्सव का आयोजन अपोलो हॉस्पिटल में किया गया।सुबह 10 बजे से प्रारंभ इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कुल 50 से यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।इस अवसर पर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा की पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जान रहा है…जिसमे 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा कार्य किए जायेंगे आज युवा मोर्चा द्वारा रकदान महोत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है।भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया है विगत दो वर्षों में कोरोना काल में जो जिन विकट परिस्थितियों का सामना हम सभी ने किया है उससे हमें रक्तदान एवं पीड़ित मानवता की सेवा का महत्व भली भांति समझ आ गया है जिस उत्साह से आज युवाओं ने रक्तदान में हिस्सा लिया है यह हम सभी के लिए अच्छे संकेत हैं।हम युवा मोर्चा के सिपाही सदैव राष्ट्र हित एवं मानवता के सेवा के लिए तत्पर हैं।सभी अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी आलोक डंगस जी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा के यशस्वी विधायक धरमलाल कौशिक,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी,बेलतरा के यशस्वी विधायक रजनीश सिंह ,राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा हर्षिता पाण्डेय बिलासपुर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, डा.रजनीश पाण्डेय,बृजेंद्र शुक्ला,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल झा जी,अभिषेक चौबे,नितिन पटेल जी,केतन सिंह जी,राहुल सराफ जी,सिद्धार्थ शुक्ला जी,धनंजय त्रिपाठी,रामनिवास शास्त्री,प्रणव शर्मा,ऋषभ चतुर्वेदी,आशीष तिवारी,राज कैवर्त,अभिषेक साव,शिवराज साहू,सूरज दुबे,अरुण रजक,ओमकार पटेल,आयुष यादव,लक्ष्मीकांत शास्त्री,आशीष झा,मोहित पटेल,आदर्श भोसले,संदीप पटेल,यश देवांगन,रमेश पटेल,चित्रेश परिहार,छत्रपाल सिंह,हरिओम कश्यप,संजय पटेल,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!