श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे मंत्री, तीन पुलिसकर्मी घायल

शशि मिश्रा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का काफिला नेशनल हाईवे-130 पर सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि मंत्री की सुरक्षा में लगी स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई। हालांकि गनीमत रही कि मंत्री लखनलाल देवांगन सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं, काफिले में शामिल तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हादसा कैसे हुआ
जानकारी के अनुसार, यह हादसा पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर धुईचुआ गांव के पास हुआ। मंगलवार को श्रम मंत्री का काफिला कोरबा से रायपुर की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान अचानक हाईवे पर सामने से एक बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से गाड़ी के सामने आ गए। चालक ने बाइक सवारों को बचाने के लिए स्कॉर्पियो को तेजी से मोड़ने की कोशिश की और इसी दौरान गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया। गाड़ी पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरी। हादसे में वाहन के अगले हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है।

मंत्री की गाड़ी समय रहते रुकी
बताया जा रहा है कि मंत्री लखनलाल देवांगन की गाड़ी काफिले के पीछे चल रही थी। जैसे ही आगे की गाड़ी पलटी, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगा दिया। इससे मंत्री की गाड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। हादसे के तुरंत बाद मंत्री स्वयं मौके पर उतरकर घायलों की स्थिति देखने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

तीन पुलिसकर्मी घायल, इलाज जारी
हादसे में घायल पुलिसकर्मियों में एएसआई दिलीप कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की, और चालक शामिल हैं। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

बाइक सवार फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद तीनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही पाली थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वाहन को सड़क से हटवाया गया ताकि यातायात सुचारू रूप से चालू हो सके।

मौके पर अफरा-तफरी का माहौल
हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर जमा हो गए। मंत्री के काफिले में दुर्घटना की खबर फैलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।

फिलहाल जांच जारी
पाली पुलिस ने इस सड़क हादसे का मामला दर्ज कर लिया है। बाइक सवार युवकों की पहचान के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान जल्द कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, मंत्री लखनलाल देवांगन ने हादसे के बाद अपने समर्थकों और अधिकारियों को संदेश दिया है कि वे चिंतित न हों, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!