

रतनपुर,,,,परमपूज्य सद्गुरूदेव भगवान स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज के पावन स्मृति में भव्य सुन्दरकाण्ड का सामुहिक पाठ दैवी सम्पद मण्डल रतनपुर द्वारा 21 जनवरी दिन शनिवार को दोपहर 3 बजे बिरंचीनाथ मंदिर के पास महामाया पारा में आयोजित किया गया है। जिसमें पं. अतुल कृष्ण शास्त्री आगरा मैनपुरी से पूरी टीम के साथ रतनपुर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ करेंगे। दैवी सम्पद मण्डल रतनपुर द्वारा इस कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस आयोजन में समस्त श्रोता बन्धु मातृशक्ति को सुन्दरकाण्ड एवं की पुस्तिका भेंट स्वरूप दैवी सम्पद मण्डल रतनपुर द्वारा निःशुल्क वितरण किया जाएगा, जिससे सभी अपने घर में नित्य सुन्दरकाण्ड का पाठ कर सकें। दैवी सम्पद मण्डल रतनपुर द्वारा सभी आगन्तुकों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। मण्डल द्वारा समस्त सनातनियों से विनम्र आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं।
