
आकाश मिश्रा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एसीसी सीमेंट प्लांट शुरू करने के लिए आयोजित जनसुनवाई में जमकर हंगामा हुआ। जनसुनवाई का विरोध करते हुए स्थानीय ग्रामीण अपनी बात रख रहे थे तभी अचानक 3-4 गाड़ियों में भरकर सैकड़ों लोग पहुंचे और हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दिया। हंगामें को देखकर मंच पर मौजूद अफसर मंच छोड़कर भाग खड़े हुए। वही पुलिस चुपचाप खड़ी हंगामा देखती रही। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। विद्याडीह टांगर , गोड़ा डीह, लोहर्सि सहित आसपास के आधा दर्जन गांव की जमीन को अधिकृत कर यहां एसीसी सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करने की योजना है। फैक्ट्री लगाने के लिए पर्यावरण प्रदूषण विभाग से अनुमति मिलना बाकी है। इसके लिए ही बुधवार को स्कूल में जन सुनवाई होनी थी। दोनों पक्ष के लोग अपनी बात रख रहे थे। जनसुनवाई का विरोध करने वालों के साथ समर्थन करने वाले लोग भी वहां मौजूद थे , जिसमें महिलाएं भी शामिल थी।

इसी बीच कुछ लोगों ने आकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामा मचाने वाले 100 से 200 की संख्या में पहुंचे थे। यह सभी बाहरी लोग बताए जा रहे हैं। भीड़ का कहना है कि हंगामा मचाने वाले लोग युवक कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी थी। जिसके बाद मजबूरन एडीएम को जन सुनवाई स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ी।

