यूनुस मेमन

बड़े और मझोले शहरों से होते हुए ड्रग का कारोबार कस्बों तक पहुंच गया है। रतनपुर के रास्ते बिलासपुर लेकर आ रहे दो आरोपियों को एसीसीयू की मदद से पकड़ा गया, जिनके पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।


पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बनारस से ब्राउन शुगर लेकर बस से अंबिकापुर होते हुए रतनपुर के रास्ते बिलासपुर आ रहे हैं। तुरंत एसीसीयू के दो आरक्षकों को कटघोरा में उसी बस में बिठाया गया, जिसमें दोनों आरोपी सवार थे। दोनों आरोपी मोहम्मद जावेद और प्रेम नारायण उर्फ सन्नी चौधरी महामाया चौक रतनपुर में उतरकर बस बदलने की फिराक में थे, तभी एसीसी और रतनपुर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। आरोपियों की तलाश में उनके पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसकी कीमत सवा लाख रुपए है । वही उनके पास से चार मोबाइल और ₹280 नगद भी मिले हैं । पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों बनारस कैंट एरिया से ब्राउन शुगर खरीद कर बनारस से अंबिकापुर होते हुए बिलासपुर जा रहे थे। पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों रतनपुर में बस बदलने वाले थे लेकिन इससे पहले ही पकड़ लिए गए।


बताया जा रहा है कि बिलासपुर और आसपास ड्रग का कारोबार तेजी से फैल रहा है। कुछ लोगों को मामूली रकम देकर उनसे अन्य राज्यों से इसी तरह ड्रग मंगाया जाता है। इनके पकड़े जाने पर भी पुलिस असली गुनाहगार तक नहीं पहुंच पाती, जिस वजह से यह काला कारोबार रुक नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!