

अवैध शराब का कारोबार करने वालों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वे पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमला कर रहे हैं । अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर जांजगीर-चांपा के सेमरिया गांव के बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे और एएसआई शिव चंद्रा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। डीएसपी हेड क्वार्टर निकोलस खलखो के नेतृत्व में थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे, एएसआई शिव चंद्रा और चार पांच पुलिसकर्मी सेमरिया गांव के सवरिया डेरा में अवैध शराब पकड़ने गए थे।

यहां पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक महिला को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले जा रही थी कि तभी आरोपी महिला के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। आरोपियों की संख्या 12 से अधिक थी । इस हमले में थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे और एएसआई शिव चंद्रा को सिर पर गंभीर चोट आई है। पामगढ़ में इलाज के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को बिलासपुर के अपोलो लाया गया है। फिलहाल पामगढ़ के सेमरिया गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
