

टेकचंद कारडा

तखतपुर। नगर पालिका तखतपुर की लापरवाही पर पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा नाली से निकाले गए कचरे को उठाने की जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाई जा रही है। यदि 23 अप्रैल तक नाली का कचरा नहीं उठाया गया, तो मोहल्ले वासी स्वयं यह कचरा उठाकर नगर पालिका कार्यालय के सामने फेंकेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।
पार्षद ने यह भी आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 3 में नियुक्त नगर पालिका कर्मचारी कभी दिखाई नहीं देता। उन्होंने मांग की है कि ऐसे गैरजिम्मेदार कर्मचारी को तत्काल हटाया जाए और उसकी जगह जिम्मेदार कर्मचारी की नियुक्ति हो।

इसके साथ ही यह शिकायत भी सामने आई है कि नाली से निकाला गया कचरा कई हफ्तों तक वहीं पड़ा रहता है, जो दोबारा नाली में जाकर जाम की स्थिति उत्पन्न करता है। वार्डवासियों ने नगर पालिका की इस अव्यवस्था से नाराजगी जाहिर की है।
वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि नगर पालिका अधिकारी प्रतिदिन सुबह नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लें, लेकिन धरातल पर स्थिति इसके उलट नजर आ रही है। नालियों की सफाई, पानी की व्यवस्था और धूल भरी सड़कों को लेकर नागरिकों की शिकायतें आम हो गई हैं।
