महाशिवरात्रि पर श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में महा रुद्राभिषेक का आयोजन, किया जाएगा निशुल्क चमत्कारी रुद्राक्ष का वितरण

बिलासपुर। सुभाष चौक सरकंडा स्थित श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर महा रुद्राभिषेक का विशेष आयोजन किया जाएगा, जो प्रातः 5:00 बजे से प्रारंभ होकर अगले दिन 5:00 बजे तक निरंतर 24 घंटे चलेगा।

रात्रिकालीन चार पहर रुद्राभिषेक पूजन विभिन्न पवित्र पदार्थों—जल, दूध, दही, घी, गन्ने का रस, गंगाजल आदि से किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 5:00 बजे महाआरती संपन्न होगी। इस विशेष अनुष्ठान का संचालन प्रयागराज से पधारे विद्वान आचार्यों द्वारा किया जाएगा।

इसके बाद गुरुवार प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भगवान भोलेनाथ को अर्पित अभिमंत्रित रुद्राक्ष श्रद्धालुओं को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।

पारद शिवलिंग पूजन का विशेष महत्व

पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, पारद शिवलिंग की पूजा करने से धन-संपत्ति, समृद्धि, सफलता, सम्मान, संतान एवं सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही, मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त होता है।

शिवपुराण के अनुसार, अन्य शिवलिंगों की अपेक्षा महाशिवरात्रि पर पारद शिवलिंग की पूजा करने से हजार गुना अधिक पुण्य प्राप्त होता है। इसके स्पर्श मात्र से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पारद की उत्पत्ति भगवान शिव के अंश से हुई है, और इसमें भगवान शिव, माता लक्ष्मी व कुबेर का स्थायी वास माना जाता है।

महाशिवरात्रि पर्व के इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से सहभागिता की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!