आलोक

बिलासपुर के चर्चित इंजीनियर आत्महत्या मामले में तीनों फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें कांग्रेस पार्षद और सरपंच भी शामिल है। सकरी क्षेत्र में आसमा सिटी में रहने वाले इंजीनियर रिषभ निगम ने सूदखोरों से परेशान होकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उन्होंने सकरी क्षेत्र के पार्षद अमित भारते, सरपंच और व्यापारी के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया था। सूदखोरी करने वाले नेताओं ने उससे 4 गुना ब्याज वसूल लिया था और उनकी कार को भी बिक्री नामा लिखकर हड़प लिया था। बार-बार शिकायत के बावजूद राजनीतिक पहुंच के चलते उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी, जिससे मजबूर होकर इंजीनियर को सुसाइड करना पड़ा था।


सुसाइड से पहले इंजीनियर ऋषभ ने एसपी के नाम 6 पन्ने का जो सुसाइड नोट लिखा था, उसमें उन्होंने लिखा था कि जितेंद्र मिश्रा से 4 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसके एवज में जितेंद्र 40,000 रु हर सप्ताह ब्याज वसूलता था। इसके अलावा ऋषभ ने कांग्रेस नेता वार्ड नंबर 1 के पार्षद अमित भारते से भी अलग-अलग किस्तों में ₹4लाख उधार लिए थे। पार्षद ने उसे ₹300000 प्रतिमाह 10% ब्याज में दिया था। वह हर एक लाख का हर दिन 10% ब्याज वसूलता था । ब्याज चुकाने के लिए ऋषभ ने अपनी पत्नी के जेवर भी गिरवी रखे थे। सूदखोरों ने उससे अपने नाम महंगी घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक सामान फाइनेंस करवा लिया था। इसके बाद भी वे लगातार उसे परेशान करते थे। सुसाइड नोट में साफ लिखा था कि ऋषभ इन लोगों से लड़ने की ताकत खो चुका है।

यह लोग जब तब उसके दुकान पहुंचकर कोई भी सामान उठा लेते थे। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस पार्षद अमित भारते, सरपंच संदीप मिश्रा और जितेंद्र मिश्रा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने और कर्जा एक्ट का मामला दर्ज किया था। लेकिन मामला दर्ज होते ही तीनों फरार हो गए थे। पुलिस लंबे वक्त से उन्हें ढूंढ रही थी। लेकिन शातिर अपराधी अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर आपस में व्हाट्सएप के जरिए बात करते थे। जिस कारण पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही थी। इधर पुलिस को खबर लगी कि तीनों भोपाल में छुपे हुए हैं। जिसके बाद एक टीम भोपाल पहुंची, जहां उनका लोकेशन ट्रैक किया गया। तीनों आरोपियों को मध्यप्रदेश भोपाल हबीबगंज रेलवे स्टेशन के सामने घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से ब्याज की रकम के बदले खरीदे गए एसी, आईफोन, एप्पल वॉच, स्विफ्ट कार आदि बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!