छत्तीसगढ़ रेल कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वाधान में 22 वां छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मंगलवार को एन ई इंस्टिट्यूट बुधवारी बाजार बिलासपुर में आयोजित किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति किया गया,कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना अरपा पैरी के धार—– के साथ किया गया, कार्यक्रम में हमारे छत्तीसगढ़िया कर्मचारी एवं अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,कार्यक्रम में श्री के.शराफ-DY CEE(GSU),श्री के.के.भारद्वाज-DEE(CON),श्री आर.के.सोनी ADEE(OP)/BIA/R, श्री ए.के.मेश्राम (चयरमेन,रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर),के साथ ही साथ समिति के जोनल अध्यक्ष-श्री के.के.कुर्रे,महासचिव-श्री आर.के.शर्मा, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री डी.के.कौशिक,कोषाध्यक्ष- सतीश राठौर,मिडिया प्रभारी-श्री हेमंत सिंह परिहार के साथ ही साथ सुरेश कुमार यादव,राकेश श्रीवास,एच.के.लसेर,संजय साहू,आर.के.नागवंशी,के.के.तामकनंद,एस.के.बाघमार,एस.एस.सिंह चंदेल,राजेश साहू, आर.के.श्रीवास,राजू नेताम,पी.कौशिक, जीवन दास, आर. एन.थवाईत, एच.एस.साहू,अकेश वर्मा,आर.एस.कहार,माता प्रसाद,एस.के.गोंड़,शंकर लाल जांगड़े,संतोष पटेल,जी.आर.पटेल अनिल यादव,डी एस पैकरा,चमन लाल,सुनील साहू,संतोष पाल, आर सी साहू,एस.के.देवांगन इत्यादि के साथ ही साथ लगभग 500 लोग छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित थे, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से संबंधित चित्रकला के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कविता व भाषणों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया, जिसका उपस्थित सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया!उक्त कार्यक्रम के समापन के पश्चात समिति के नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें क्रमशः निम्न पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया:-
(A)जोनल स्तर में निम्न पद के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया:-
जोनल अध्यक्ष:-सतीश राठौर,
उपाध्यक्ष:-एच के लसेर,
महासचिव:-आर डी सिदार,
सह सचिव:- आर एस बरेठ,
कोषाध्यक्ष:- व्ही के सोनी2,
बिलासपुर कार्यकारी अध्यक्ष:-डी के कौशिक,
रायपुर कार्यकारी अध्यक्ष (प्रभारी) :-संदीप कुमार साहू,
नागपूर कार्यकारी अध्यक्ष (प्रभारी):- आर सी कुसुम,
मिडिया प्रभारी:-हेमंत सिंह परिहार
(B) बिलासपुर मंडल स्तर में निम्न पद के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया:-
अध्यक्ष:-राकेश श्रीवास,
उपाध्यक्ष:-डी के सिंह कौशिक,
सचिव:-संतोष देवांगन,
सह सचिव:- एस के वर्मा,
कोषाध्यक्ष:-वाय के सोनी,
(C)रनिंग शाखा में निम्न पद के पदाधिकारियों का चयन किया गया:-
अध्यक्ष:-आर के नागवंशी,
उपाध्यक्ष:-डी के चंद्राकर,
सचिव:-उमेश चौहान,
सह सचिव:- बी एल कौशिक,
कोषाध्यक्ष:-रामफल लहरे,