
आकाश मिश्रा

मुंगेली/ जिला भाजपा कार्यालय अटल परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तत्कालीन सांसद एवं वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहले विशेष रूप से उपस्थित रहकर राज्य स्थापना के विभिन्न पहलुओं को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे अटल जी ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार नहीं बन पाएगी यह जानते हुए भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की स्वीकृति प्रदान की थी। आज हम अपने पते पर छग लिख पा रहें हैं तो यह अटल जी का ही योगदान है। इस अवसर पर जिलाभाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला ने भी संबोधित किया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी एवं देश के प्रति उनके योगदान को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विक्रम मोहले,
शिवप्रताप सिंह,दीनानाथ केशरवानी,सुनील पाठक,प्रदीप पाण्डेय,कोटूमल दादवानी,शंकर सिंह,राजीव श्रीवास,जितेंद्र दावड़ा,राघवेंद्र सिंह बब्बू,अमितेष आर्य,प्रवीण सोनी,विनोद यादव, उमाशंकर बघेल,राजेश्वर टण्डन आदि उपस्थित रहे।
