
आलोक

बिलासपुर रेलवे मंडल में लगातार यात्री ट्रेनों को स्थगित करने और ट्रेनों की लेटलतीफी के विरोध में नागरिक सुरक्षा मंच बिलासपुर 21 सितंबर दोपहर 12:00 बजे रेलवे जीएम ऑफिस का घेराव करेगा। कोरोना काल में ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से ही ट्रेनें सामान्य तौर पर संचालित नहीं हो रही। बीच में कोयला संकट के चलते यात्री ट्रेनों को स्थगित कर उनके स्थान पर कोयला वैगन का परिचालन किया गया, जिसके चलते बिलासपुर मंडल की दर्जनों ट्रेनें स्थगित कर दी गई। आरोप है कि अन्य मंडलों में इस तरह का कदम नहीं उठाया गया। इसे छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय बताते हुए नागरिक सुरक्षा मंच , रेलवे अधिकारियों का घेराव करेगा। इससे पहले इसी मुद्दे पर मंच द्वारा पुतला दहन किया गया है ।इस मुद्दे पर भी जमकर राजनीति हो रही है। राज्य सरकार इसे केंद्र की गलत नीति बता रही है तो वही भाजपा नेता कह रहे हैं कि रेल परिचालन के साथ विद्युत आपूर्ति के लिए कोयले का परिवहन भी आवश्यक है। अब इस मुद्दे पर बुधवार को नागरिक सुरक्षा मंच जीएम ऑफिस का घेराव करने जा रहा है, देखना होगा इसके क्या नतीजे निकल कर सामने आते हैं।