प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवतराई के स्टॉफ क्वार्टर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.नाबालिक लड़की को दिनांक 19.09.2022 को बहला फुसलाकर शादी करूंगा कहकर भगाकर बलात्कार करने वाले आरोपी खुशाल श्रीवास पिता रोहित कुमार श्रीवास उम्र 18 साल 5 माह साकिन बैगापारा (झिंगटपुर) थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को आज दिनांक 30.10.2022 को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्रवाई किया जा रहा है। मामले में अपहृत नाबालिक लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
- दिनांक 25.10.2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवतराई के स्टाफ नर्स सरिता पैकरा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की शिवतराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी बिल्डिंग से दिनांक 17.10.2022 – 25.10.2022 के दरमियान कोई अज्ञात चोर इंडेन गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, होम थिएटर, एवं घरेलू सामान जुमला कीमती ₹30000 को चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर दिनांक 25.10.2022 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में विवेचना दौरान संदेही फिदा हुसैन उर्फ कालू से पूछताछ किया गया, पूछताछ दौरान चोरी घटना स्वीकार करने पर चोरी हुए इंडेन गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा पेश करने पर वजह सबूत जप्त किया गया है। अपराध धारा सबूत पाए जाने पर आरोपी फिदा हुसैन उर्फ कालू पिता अली हुसैन उम्र 30 साल साकिन पीपरखुंटी थाना कोटा जिला बिलासपुर को आज दिनांक 30.10.2022 को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है मामले में एक आरोपी फरार है पतासाजी जारी है।