1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को राज्य निर्माता अटल जी को याद करते हुए गौरव दिवस के रूप में मनाने का किया आग्रह

आज दिनांक 30/10/2022 को बिलासपुर सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बेलतरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम बैमा के बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 94वां एपिसोड को सुना।

सांसद साव ने कहा कि सूर्य से मिलने वाली सोलर एनर्जी का जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने जिक्र किया,वह अनुकरणीय है और आज भारत सोलर एनर्जी से ऊर्जा उत्पादन करने वाला विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्र है।वह दिन दूर नहीं जब सूर्यग्राम का निर्माण भारत में एक बड़ा जन आंदोलन बन जाएगा और गुजरात के मोढेरा गांव के लोगों ने इसे शुरू भी कर दिया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश आज विकास के राह पर लगातार अग्रसर है और विश्व पटल पर नित्य कामयाबी के नये आयाम तय कर रहा है।प्रधानमंत्री की ओर से तमिलनाडु के कांचीपुरम और राजस्थान के भरतपुर के किसान के उदाहरण प्रस्तुत किए गए वह हम सभी के लिए सीखने योग्य है सांसद ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के फायदे गिनाते हुए इससे किसानों को फायदा मिलने की बात कही।

सांसद साव ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप प्रत्येक मंडलों एवं पंचायत स्तर पर मनाने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे राज्य के निर्माता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को याद करते हुए प्रभावी रूप में आयोजित किया जाए।
साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 11 नवंबर को बिलासपुर में होने वाली महतारी हुंकार रैली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय 11 नवंबर को पूरे प्रदेश की मातृ शक्ति अपनी मांगों को लेकर इस गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी।जिसकी तैयारियों में हम सभी को जुट जाना है इस आंदोलन में जिले एवं प्रदेश के साथ साथ पार्टी के कई राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे।अंत में सांसद साव ने सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को छठ पर्व एवं एकादशी की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त की।


इस अवसर पर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह,तिलक साहू,राजेश सूर्यवंशी,जनक देवांगन,धनंजय त्रिपाठी,रामनिवास शर्मा,किषोर मंजारे,जित्तू साहू,संजय मिश्रा,रामकिशोर देवांगन,संजय पाण्डेय, बृजमोहन शास्त्री,सुशांत शुक्ला,अजित राम पटेल, रामायण पटेल,अजय धीवर,मोहन गुप्ता,रामफल यादव,संतोष दुबे, सागर पाण्डेय, शिवम शास्त्री, हेमलाल यादव ,माखन धुरी,श्रीकांत दुबे,रत्नाकर श्रीवास,नारद साहू,विष्णु साहू,श्याम सारथी,विवेक ताम्रकार,ऋषभ चतुर्वेदी,देवेश खत्री आदि कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!