दबंग परिवार के आतंक से खौफजदा आशीर्वाद वैली के कॉलोनी वासियों ने एसएसपी से लगाई गुहार, हमें इनकी मारपीट और पुलिस में झूठी शिकायत से बचाइये

आलोक मित्तल

बिलासपुर- रायपुर हाईवे बोदरी स्थित आशीर्वाद वैली के कॉलोनी वासियों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी के एक दबंग परिवार के आतंक की शिकायत की है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि आशीर्वाद वैली के मकान क्रमांक 124 में रहने वाले अरविंद सिंह और की पत्नी कविता सिंह के साथ उनके परिवार के सदस्य हर्ष सिंह, अंशुता सिंह के साथ कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा कॉलोनी में घुसकर बार-बार लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की जाती है। इसके बाद यही परिवार अन्य लोगों के खिलाफ झूठा और मनगढ़ंत शिकायत पुलिस में दर्ज करा कर उन्हें परेशान भी करता है । पहले भी इस तरह की शिकायत पुलिस जांच में झूठी पाई गई है।


दीपावली के अवसर पर कॉलोनी के वर्तमान अध्यक्ष नेमेष पांडे द्वारा क्लब हाउस के बैडमिंटन कोर्ट में पटाखे न फोड़ने का निवेदन किया गया था, जिस पर भड़क कर कविता सिंह और अरविंद सिंह ने कॉलोनी के जिम में निमेष पांडे को अकेला पाकर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गयी। इतना ही नहीं उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई और मारपीट के बाद पुलिस में झूठी शिकायत भी दर्ज करा दी गई।


कॉलोनी वासियों ने बताया कि यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कविता सिंह और अरविंद सिंह द्वारा नेमेश पांडे के साथ मारपीट और गुंडागर्दी की गई है। इन लोगों ने नेमेश पांडे का मोबाइल छीन कर उसे तोड़ने का भी प्रयास किया। उन्हें डराने के लिए उनका जिम बोटल बाहर ले जाकर फोड़ दिया।


एसएसपी से शिकायत करते हुए कॉलोनी वासियों ने बताया कि इसके पहले भी कई बार इस परिवार द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। एक तरफ यह लोग कॉलोनी में आतंक मचाते हैं और दूसरी और स्वयं ही पुलिस में दूसरे लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत भी दर्ज करा कर उन्हें परेशान करते हैं। इस परिवार की वजह से कॉलोनी की शांति व्यवस्था भंग होने और कॉलोनी वासियों में रोष व्याप्त होने की शिकायत करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायत करते हुए कॉलोनी के लोगों ने यह भी कहा कि कविता सिंह और अरविंद सिंह द्वारा किसी भी नियम का पालन नहीं किया जाता। यहां तक कि कॉलोनी के मेंटेनेंस के लिए दी जाने वाली राशि का भुगतान भी यह परिवार नहीं करता, लेकिन सभी सुविधाओं का मुफ्त लाभ जरूर उठाता है और किसी के द्वारा कुछ भी कहने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है।


आम लोगों को लगता है कि ऐसे झगड़े बस्तियों और गरीबों की कॉलोनियों में ही होते होंगे। पॉश कॉलोनी और सोसाइटी में सारे सभ्य और भद्रलोक रहते होंगे लेकिन इस शिकायत ने इस धारणा को चकनाचूर कर दिया। खैर कॉलोनी वासियों और सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस घटना की शिकायत पुलिस में भी की गई है लेकिन अब तक उनके द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है, इसलिए एसएसपी से गुहार लगाई गई है कि वह इस मामले में दखल देते हुए उचित कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!