कैलाश यादव
छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने और महिला सोच सहायता समूह को रोजगार प्रदान करने का मकसद से प्रदेश के कई स्थानों पर गढ़ कलेवा रेस्टोरेंट खोले गए हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खोले गए गढ़ कलेवा में आग लगने से सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। बिलासपुर में भक्त कंवर राम द्वार के करीब स्थित गढ़ कलेवा में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई ।बताया जा रहा है कि यहां खाना पकाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर से आग भड़क गई। आसपास ज्वलनशील वस्तु होने से आज आसानी से भड़क गई
इसके बाद दमकल कर्मियों को सूचित किया गया । दमकल कर्मियों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू तो पाया लेकिन तब तक यहां सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया था। बताया जा रहा है कि गढ़ कलेवा में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था।