तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर
घरेलू विवाद को लेकर पुत्र ने पिता की हत्या कर दी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम छिरहा निवासी रामपुरी धुरी उम्र 45 वर्ष दोपहर में अपने घर में था और बहु से विवाद हो रहा था सभी बेटा दीपक भी घर में पहुंचा और अपनी पत्नी से विवाद होता देख उसने अपने पिता राम पूरी धुरी से बात करने लगा और जब पिता ने पास रखें मंडे को उठाया तब पुत्र ने पास रखी टंगिया उठाकर पिता के साथ मारपीट की जिसमें टंगिया की मार सिर पर होने का कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी
जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज एएसआई सुमेनद्र खरे आरक्षक तरुण केशरवानी,आकाश निषाद सहित अन्य स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले में विवेचना प्रारंभ कर दिया है आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में हैं