गेवरा रोड कॉरिडोर से कहीं तबज तो नहीं हो रहे किसान ? सैकड़ों एकड़ खेत में जलभराव से खून के आंसू रो रहे किसान

पेंड्रा ब्यूरो

छत्तीसगढ़ पूर्व पश्चिम रेल परियोजना के तहत पेण्ड्रारोड से गेवरारोड रेल कॉरिडोर अब लोगो के किये परेशानी का सबब बनते जा रहा है जहां पर बरसात के पानी का सही निकासी नही होने के कारण किसानों की सैकड़ो एकड़ खेत में जल भराव के चलते बेकार हो गया है पहले जिसमे फसल लहलहाती थी अब वही खेत तालाब की तरह नजर आ रहा है जिससे इस परियोजना और ठेका कंपनी को लेकर लोगो में जमकर नाराजगी है तो जनप्रतिनिधि जानकारी लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहे है।।।

पेंड्रारोड़ सारबहरा से गेवरारोड को जाने वाले छत्तीसगढ़ पूर्व पश्चिम रेल परियोजना अब लोगो के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है यहां पर रेल परियोजना में काम कर रही ठेका कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के द्वारा जो रेल लाइन निर्माणकार्य का काम कर रही है इनके द्वारा रेल लाइन में जिन जगहों में नदी नालों के लिए पुल पुलिया बनाई गई वो सही जगहों में नही बनाए जाने के कारण रेल लाइन के किनारे बसे गावो के किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।।।बरसात में तो ग्रामीण परेशान हुए ही अब भी ग्रामीणों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रहा है पेण्ड्रा ब्लाक में पड़ने सरखोर,गिरारी,झाबर,भाड़ी,नवाटोला,समेत गौरेला ब्लाक के देवराज पारा सहित कई गांवों के किसानों की सैकड़ो एकड़ खेतो में बारिश का पानी भर गया जिसके चलते किसान अपने खेतों में खेती नही कर पाए जिसे लेकर किसान काफी नाराज है किसानों का आरोप है कि रेल लाइन निर्माणकार्य कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते किसानों के खेतों में बारिश का पानी भर जाने से वो खेती नही कर पाए तो देवराज पारा में शासकीय स्कूल जहा स्कूल बाउंड्री के अंदर पानी भर गया और एक बिल्डिंग भी पानी मे डूब गई है पर किसी की सुनने वाला कोई है नही है।

जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।ग्रामीण भी इस रेल कॉरिडोर में काम कर रही इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाते हुए यहां पर रह रहे किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगा रहे है।।।वही मामले में स्थानीय लोग रेल निर्माण सर्वे के दौरान लापरवाही बरतने की बात कही तो स्थानीय विधायक भी मामले को संज्ञान में लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहे है।।।।वही मामले में बिलासपुर जोन के drm को भी मामले की शिकायत की गई है जिस पर drm बिलासपुर प्रवीण पांडेय ने जानकारी लेने की बात कही है।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!