


हाईकोर्ट रोड स्थित आशीर्वाद वैली में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतियोगियों ने भाग लेते हुए एक से बढ़कर एक सुंदर एवम मनमोहक रंगोलियां बनाकर दीपावली के त्यौहार में और रौनक भर दिया।
विभिन्न समूहों में आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्रुप A में प्रथम पुरुस्कार विजेता रही वर्षा वाधवानी,द्वितीय रहीं निशिता नथानी,पूजा साहू, तृतीय श्रीमती सुषमा त्रिवेदी।


ग्रुप B में प्रथम पुरुस्कार विजेता शुभी अग्रवाल,द्वितीय श्रीमती प्रतिमा गुप्ता एवम भावना बिश्वास,तृतीय श्रीमती हिमानी सिंह एवम रूपाली शर्मा।


ग्रुप C में प्रथम पुरुस्कार विजेता श्रीमती प्रीति सिंह,द्वितीय श्रीमती नीलम पंजवानी एवम तृतीय श्रीमती सौम्या पाणिग्रही रहीं।
इस वर्ष कॉलोनी में लोगों को और प्रोत्साहित करने के लिए लाइटिंग प्रतियोगिता भी
आयोजित की गई, जिसमे भी कॉलोनीवासियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।

आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नेमेश पांडेय एवम सचिव पूर्णेंद्र चंद्राकर ने बताया की ऐसे बहुत से आयोजन कोलोनीवासियों में उत्साह के सृजन एवम आपसी मेल मिलाप के लिए किए जाते हैं। उन्होंने बताया की अगले वर्ष से दीपोत्सव में मिट्टी के दियों से घरों को रोशन करने की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी , जिससे कॉलोनी में दीपोत्सव पारम्परिक रूप से मानने के साथ वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा दिया जा सके।

