भनवारटंक की 70 मीटर गहरी खाई में ट्रेन से कूदकर युवक ने दे दी जान, बड़ी मशक्कत से उसके शव को जा सका निकाला

आलोक मित्तल

भनवारटंक के दुर्गम इलाके में रेल यात्री ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद बड़ी मशक्कत से उसके शव को खाई से बाहर निकाला जा सका। बिलासपुर डिवीजन के सबसे दुर्गम इलाकों में से एक भनवार टंक में रेलयात्री प्रेम कुमार ने ट्रेन से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिस के शव को 70 मीटर खाई से निकालना आसान नहीं था। बेलगहना चौकी को रेलवे गैंगमैन ने इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने पहले तो शव को 70 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला। जिसमें करीब 7 घंटे लग गए थे। शव को पैदल ही 4 किलोमीटर चलकर मालगाड़ी तक पहुंचाया गया। मालगाड़ी से मृतक को बिलासपुर लाया गया। प्रेम कुमार ने खुदकुशी क्यों की है इसकी वजह का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है । बेलगहना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
04:13