

दीपावली के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ खेलने की कुप्रथा प्रचलित है। यही कारण है कि इन दिनों लगातार लोग दाव लगा रहे हैं और पुलिस उन पर कार्यवाही कर रही है। पचपेड़ी पुलिस ने फिर एक बार जुआ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक मुश्त 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से ₹11,270 भी बरामद किए गए तो वहीं अवैध रूप से पटाखा बेचते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा गया । इस मामले में पुलिस ने निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया है

1. संजय यादव पिता फिर तू यादव उम्र 24 वर्ष ग्राम मानिकचौरी थाना पचपेड़ी
- जलेश्वर साहू पिता कन्हैया साहू उम्र 25 वर्ष निवासी मानिक चौरी थाना पचपेड़ी
- रवि कुमार मन हरे पिता बंसीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी मानिक चौरी थाना पचपेड़ी
- सचिन साहू पिता बरन साहू उम्र 18 साल निवासी मानिकचौरी थाना पचपेड़ी
- तुला राम साहू पिता पंचराम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी मानिक चौरी थाना पचपेड़ी
- शिव साहू पिता विजय साहू उम्र 20 साल निवासी मानिक चौरी थाना पचपेड़ी
- गोपी साहू पिता दिनेश साहू उम्र 24 साल निवासी मानिक चौरी थाना पचपेड़ी
- रवि कुमार बर्मन पिता बलिराम बर्मन उम्र 27 साल निवासी रैलहा थाना पचपेड़ी
- गौतम सोनी पिता मेलाराम सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी रैलहा थाना पचपेड़ी
- अमित कुमार सिन्हा पिता मोहर दास उम्र 38 वर्ष निवासी रेलहा थाना पचपेड़ी
- रेशम लाल भारद्वाज पिता ठाकुर राम 52 वर्ष निवासी गोडाडीह थाना पचपेड़ी
- केशव अंचल पिता बनवारी अंचल उम्र 33 वर्ष निवासी गोराडीह पचपेड़ी
- फुलसाय केवट पिता टेंगनु उम्र 35 वर्ष निवासी गोडाडीह थाना पचपेड़ी
- परस रविदास पिता धन सिंह उम्र 50 साल निवासी गोराडीह पचपेड़ी
- प्रकाश लहरें पिताजी धन उम्र 55 साल निवासी गोराडीह पचपेड़ी
विस्फो अधि :- 1. रमेश कुमार पटेल पिता बालमुकुंद पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी मनवा थाना पचपेड़ी। - संजय मलखानी पिता जेठालाल उम्र 45 वर्ष निवासी भरारी थाना पचपेड़ी।

घटनास्थल क्रमश: विस्फोटक अधिनियम :-
- ग्राम मनवा आरोपी के किराना दुकान के सामने
- ग्राम भरारी आरोपी के किराना दुकान के सामने
जुआ एक्ट :- - मानिकचौरी बाजार चौक
- रैलहा जैतखाम चौक के पास
- गोडाडीह रंगमंच के पास
जुमला जप्ती रकम
1 3350 रुपए 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरी मोमबत्ती।
2 1880 रुपए 52 पत्ती ताश एक प्लास्टिक बोरी मोमबत्ती।
3 6040 रुपए 52 पत्ती ताश प्लास्टिक बोरी मोमबत्ती।
3 2 कार्टून में रखे विभिन्न प्रकार के फटाके कीमती करीबन 5300+ 4500रुपए।पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में दिवाली त्योहार के दौरान अवैध कार्यों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलने एवम अवैध रूप से फटाका बिक्री करने हेतु रखें होने की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम मानिकचौरी बाजार चौक के पास, ग्राम रेलहा जैतखाम चौक के पास, ग्राम गोराडीह रंगमंच के पास आम जगह पर कुछ लोग 52 पत्ती तास से रुपए पैसे पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिसे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई कुछ जुवाडियान पुलिस को देख कर भाग गए 15 जुआरियों से ₹ 11270 रुपए नगद व ताश पत्ती जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार ग्राम गिद्धपुरी में एक व्यक्ति व ग्राम भरारी में एक व्यक्ति अपने अपने किराना दुकान के सामने में अवैध रूप से पटाखा बिक्री करने हेतु रखे होने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई जहां एक व्यक्ति रमेश कुमार पटेल अपने किराना दुकान के सामने व संजय मलकानी अपने किराना दुकान के सामने में विभिन्न प्रकार के पटाखा बेचने हेतु रखा हुआ था जिसे फटाका/ विस्फोटक सामान अपने पास रखें एवं बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज हो तो प्रस्तुत करने कहा गया जिस संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 ख के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक सहेत्तर कुर्रे, प्रआर. तेजकुमार रात्रे, रामबहौर सिन्हा आरक्षक हरिशंकर चंद्रा, शिवधन बंजारे , प्रेम शंकर बंजारे,सद्दाम पाटले,दिनेश घृतलहरे, राकेश आनंद, देवेंद्र मरकाम विशेष योगदान रहा।
