श्रावण मास के द्वितीय सोमवर अमावस्या तिथि पर बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवकों ने कावड़ यात्रा निकाली पवित्र गंगाजल को लेकर डाक बम के माध्यम से दौड़ते हुए रतनपुर बुढ़ा महादेव मंदिर पहुंचे और जलभिषेक किया मगन कीर्तन के साथ झूमते-गाते अति उत्साहित गौसेवक बोल बम का नारा लगा कर हर हर महादेव जय घोष करते जिस मार्ग से निकले लोग ठहर कर नमन वंदन करने लगे जैसे ही गौसेवक मां महामाया कि नगरी रतनपुर पहुंचे लोगों ने भव्य स्वागत किया जलाभिषेक के पश्चात् आरती उतार कर सर्व भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया कि स्तुति कर पुरे विश्व कि कल्याण कि कामना किए ,बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवक श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास ने बताया कि आज श्रावण मास के सोमवार के साथ ही अधिक मास भी प्रारंभ हो गया है जो भगवान विष्णु का अति प्रिय है हरि और हर को समर्पित यह महा पावन और पवित्र है
गौसेवकों ने पवित्र संकल्प लेकर जलभिषेक किया गौमाता कि हत्या बंद हो गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान मिले इस अवसर पर बिलासपुर गौसेवा धाम के श्री विपुल शर्मा, आशीष त्रिपाठी, शत्रुघन कृष्ण दास, श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास, आदर्श शर्मा, निरज पटेल, आशीष यादव , अमन पटेल, सुर्य प्रकाश ,संदीप यादव, हरीश यादव, प्रांशु ताम्रकार,गौरव शर्मा, अशोक चौधरी ,विष्णु पुरोहित , कृष्ण भैया , सीताराम सोनवानी सहित बड़ी संख्या में गौसेवक उपस्थित थे जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया