पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी मध्यप्रदेश के डिंडोरी से पकड़ाया

ब्यूरो

3 दिन पहले जिला जेल पेण्ड्रा रोड से पेशी के लिए कोर्ट लाये गए दुष्कर्म के आरोपी पुलिस कर्मी को धक्का देकर कोर्ट परिसर से फरार होने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। जिसमे पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के करंजिया से गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

पूरा मामला पेण्ड्रारोड जिला जेल का है, जहां पर चंद्रशेखर पिता जयलाल पनिका उम्र 19 साल, निवासी ग्राम मुडापारा नेवसा, थाना गौरेला, जिला जीपीएम जो पूर्व से ही ग्राम डोंगराटोला में अपने रिस्तेदार के घर में रहता था और वही की रहने वाली पीडिता से जान पहचान कर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था और शारीरिक संबंध बनाया जिस पर थाना गौरेला में आरोपी चंद्रशेखर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी को तत्काल दिनांक 26/9/2022 को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया था जो जिला जेल गोरखपुर में बंद था और दिनांक 20/10/2022 को उसे रिमांड पेशी होने के कारण पुलिस बल के द्वारा अन्य 22 विचाराधीन बंदियों के साथ न्यायालय पेशी पर लाया गया था। पेशी होने के बाद शाम को वापस सभी को जेल दाखिल करने जाने के लिये बस में बैठाया जा रहा था। उसी दौरान आरोपी चंद्रशेखर पनिका पुलिस बल के कर्मचारी को धक्का देकर फरार हो गया। जिस पर कर्मचारी के द्वारा दौडा कर पीछा किया गया किंतु न्यायालय परिसर की बाउंड्री से कूद कर आरोपी फरार हो गया और अंधेरा होने का फायदा उठाकर लुक छिप गया।

काफी खोजबीन करने के बाद भी आरोपी चंद्रशेखर का पता नही चला और फरार हो गया। जिसकी सूचना गार्ड प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दिया और उसके बाद दूसरे दिन थाना गौरेला में आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत अपराध दर्ज किया गया और फरार आरोपी की पतासाजी और गिरफ्तारी अलग अलग टीम बना कर सरगरमी से हर दिशा से जांच किया जा रहा था एवं आरोपी के परिजनों से पूछताछ किया गया जो आरोपी की जानकारी होने से इंकार कर रहे थे इसी दौरान थाना गौरेला को मोबाईल से सूचना मिला की फरार आरोपी चंद्रशेखर अपने गाँव मे है जिस पर तत्काल पुलिस पार्टी नेवसा पहुची जहा से भी आरोपी निकल चुका था घर वालो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताए कि ग्राम करंजिया, मध्यप्रदेश में अपने रिस्तेदार के घर में छुपा हुआ है। बाद पुलिस बल के द्वारा मौके पर जाकर दबिश दिया गया और आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना गौरेला लाया गया आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया वही पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!