
तखतपुर टेकचंद कारड़ा

हिंदू नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर तखतपुर मंच द्वारा 24 मार्च दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक भवन ग्राउंड में रात्रि 7 बजे से भव्य माता का जगराता का कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जस सम्राट,संगीतकार दुकालू यादव जी अपनी लोक नृत्य टीम द्वारा प्रस्तुति देंगे इस आयोजन में तखतपुर शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में माता के भक्त जगराते में शामिल होंगे

