यूट्यूब देखकर सीखा तस्वीर बनाना, राज्यपाल की बनाई ऐसी स्कैच कि वह भी हो गई मुरीद

बिलासपुर में निजी कार्यक्रम में पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके उस वक्त अभिभूत हो गई, जब एक महिला उनकी तस्वीरें लेकर उनसे मिलने के लिए बेताब थी। राज्यपाल ने उन्हें मंच पर बुलाया, तब उन्होंने अपने हाथ से बनाई तस्वीर उन्हें भेंट की। राज्यपाल ने उनकी इस कला की जमकर तारीफ भी की।

दरअसल, राज्यपाल अनुसुइया उइके रविवार से दो दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर हैं। रविवार को वे एक होटल में निजी कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान कार्यक्रम में लालखदान ढेका की रहने वाली माया मौर्य भी शामिल होने गई थीं । माया के हाथ में राज्यपाल की तस्वीर भी थी, जिसे उन्होंने खुद बनाई है। उसे वह राज्यपाल को भेंट करना चाहती थी। महिला की कलाकारी देखकर राज्यपाल मंच में टंचने के बाद माया मौर्य ने उन्हें बनाया।की कलाकारी देखकर राज्यपाल मंच में पहुंचने के बाद माया मौर्य ने उन्हें बताया कि यह चित्रकारी उन्होंने खुद की है। यह सुनकर राज्यपाल उइके अभिभूत हो गई। उन्होंने माया से उनकी इस कलाकारी की जानकारी ली। साथ ही एक गृहणी के इस तरह नवाचार गतिविधियों की तारीफ भी कीं ।

यू ट्यूब से सीखी चित्रकारी

कार्यक्रम के समापन के बाद राज्यपाल अनुसुइया उइके ने माया से मुलाकात कर बातचीत की और अपनी तस्वीर बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने माया से पूछा कि उन्होंने इस कला को कहीं से सीखी है, तब माया ने बताया कि वो माता पिता को घर में कभी कभी चित्रकारी करते हुए देखती थी। लेकिन, उस समय उनकी कला को सीखने कीकभी इच्छा नहीं हुई। पापा के स्वर्गवास होने के बाद उनके मन में आया कि उनकी कला को आत्मसात किया जाए। इसके लिए उनके पति उमेश मौर्य ने सोशल नेटवर्क की मदद लेने कहा । माया ने यूट्यूब का सहारा लिया और उसमें देख देखकर चित्रकारी करने लगी। उन्होंने इस कला का अध्ययन कर चित्रकारी शुरू की। उन्होंने बताया कि यह उनकी तीसरी तस्वीर है। माया ने कहा कि घर के काम से बचा समय निकालकर अब वह खुद भी यह कला और अच्छे से सीखेगी और गांव के बच्चों को भी इसका प्रशिक्षण देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!