
आलोक मित्तल

तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी महिला साथी के साथ बुधवारी बाजार क्षेत्र में शराब बेचने के लिए अपने वाहन में शराब लेकर जा रहा है। सूचना के बाद तोरवा पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलिए वाले व्यक्ति को बुधवारी बाजार में घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से 55 पाव देशी प्लेन शराब बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में गणेश नगर नयापारा निवासी जैकी दास और उसकी महिला साथी आसिया बेगम को आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया।

वही तो वह पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि एक महिला बुधवारी बाजार में अवैध तरीके से शराब बेच रही है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो उनके हाथ गणेश नगर चुचुहिया पारा निवासी तारा पात्रे लगी। जिसके पास से पुलिस को 65 पाव देसी प्लेन शराब मिला । इसकी कीमत ₹5200 बताई जा रही है। आबकारी एक्ट के तहत महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

वही तोरवा पुलिस को स्कूटी चोर को भी पकड़ने में कामयाबी मिली है। कंट्रोल ब्लॉक निवासी बी श्रीनिवास के घर के सामने खड़ी स्कूटी 6 अगस्त को किसी चोर ने पार कर दिया था। तब से पुलिस चोर और स्कूटी की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि मेस्ट्रो स्कूटी क्रमांक cg10 N 2052 रायपुर में दिखी है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कांकेर निवासी 20 वर्षीय दीपक यादव को पकड़ा । उसके पास से चोरी हुई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है । इन कार्यवाहियो में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के साथ पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

