

धनतेरस से 6 दिन और दीपावली से 8 दिन पहले 18 अक्टूबर मंगलवार को मंगल पुष्य नक्षत्र के आगमन पर जमकर खरीदारी होगी। इसके लिए बिलासपुर के बाजार पूरी तरह तैयार है। हालांकि इस बार बारिश व्यवधान उत्पन्न कर रही है। इसके बावजूद परंपरा अनुसार लोग इस दिन सुख समृद्धि की कामना के साथ खरीदारी करते हैं । इसके लिए व्यापारी भी तैयार है। पितांबरा पीठ सरकंडा के प्रमुख पंडित दिनेश चंद्र पांडेय महाराज ने बताया कि इस दिन सिद्धि व साध्य योग भी बन रहा है। जिस कारण से मंगलवार दिन भर मंगल पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में बाजार में धन बरसेगा।

ज्योतिष शास्त्र में सभी नक्षत्रों में से पुष्य नक्षत्र को श्रेष्ठ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में गणनाए 27 नक्षत्रों के आधार पर की जाती है। इन नक्षत्रों में आठवां स्थान पुष्य नक्षत्र का होता है । पुष्य नक्षत्र को सौभाग्य, समृद्धि, सुख , संपदा और पोषण करने वाला माना जाता है। ऐसे में धनतेरस और दीपावली के पहले पड़ने वाले योग का प्रभाव बाजार, खरीदारी और निवेश के लिए बेहद खास रहता है।
कुछ मान्यताओं के आधार पर खरीदारी के लिए पुष्य नक्षत्र के मुहूर्त को खास माना जाता है। क्योंकि पुष्य का अर्थ ही पोषण करना या पोषण करने वाला होता है। ऐसे में व्यापारी बड़े सौदे और इन्वेस्टमेंट पुष्य नक्षत्र को ही करना चाहते हैं। धनतेरस से 6 दिन और दीपावली से 8 दिन पहले 18 अक्टूबर मंगलवार यानी कल दिनभर पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस दिन हर साल की तरह इस वर्ष भी जमकर खरीदारी करेंगे । इस बार व्यापारियों को करीब 20 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

पितांबरा पीठ के प्रमुख दिनेश चंद्र पांडे ने बताया कि कार्तिक कृष्ण नवमी को यानी मंगलवार 18 अक्टूबर को मंगल पुष्य नक्षत्र सुबह 5:13 से शुरू होकर बुधवार 19 अक्टूबर को सुबह 7:06 तक रहेगा। 18 अक्टूबर को सिद्धि योग शाम 4:53 तक उसके पश्चात साध्य योग शुरू होगा। मंगलवार के दिन प्रशिक्षित होने से वर्धमान नाम का शुभ योग भी रहेगा। इस दिन पुष्य नक्षत्र के साथ सिद्धि और साध्य योग दिन भर रहने के कारण सोना चांदी तांबा बही खाते भूमि भवन इलेक्ट्रॉनिक आइटम कलम दवात ज्वेलरी वाहन तथा अन्य संपत्ति खरीदारी करना बहुत ही शुभ फलदाई साबित होगा।