

मस्तूरी कबड्डी संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मस्तूरी कबड्डी प्रीमियर लिंग MKPL का 3 रा दिन सेमी फाइनल मैच गोड़वाना टाइगर जेवरा एवं महाकाल वारियर्स नवागांव के बीच खेला गया, गोड़वाना टाइगर जेब्रा ने रोमांचक मुकाबले में 2 पॉइंट से जीत हासिल की मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सूर्या ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीत जाऊंगा मैं खुद से वादा कर लो,,, जितना सोचते हो कोशिश उससे ज्यादा कर लो,,, किस्मत रूठे पर हौसला ना टूटे मजबूत इतना इरादा कर लो,,,, जितने भी खिलाड़ी हैं वह सब खेल को खेल भावना के साथ साथ प्रोफेशनल बनाकर खेलें ताकि खेल में अपना भविष्य गढ़ सके। क्योंकि पहले पढ़ने लिखने से ही नवाब बनते थे लेकिन अब खेलकूद से भी लाजवाब होते हैं इसलिए हमें लाजवाब होना है , हार और जीत खेल का हिस्सा है , किंतु जो टीम असफल हो जाती है उन्हें चिंता नहीं बल्कि चिंतन करना चाहिए कि चुक कहां पर हो गई और आने वाले मैच में अपनी गलती को सुधार करनी चाहिए क्योंकि हार के बाद भी जीत है और आने वाले मैच में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करना चाहिए। जीत के लिए ठान कर चलना चाहिए कि मुझे जीतना ही है क्योंकि मान लोगे तो हार है और ठान लोगे तो जीत है

मुख्यअतिथि के रूप में भैया चंद्रप्रकाश सूर्या जी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर और यदुराम साहू जी जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा बिलासपुर और श्रीमती राधा दुर्गा पटेल जनपद सदस्य मस्तूरी और विशाल मिश्रा जिला भाजयुमो सदस्य बिलासपुर , राजकुमार पटेल ,मनोज गुरजी हरबंस कस्तूरिया , दीपक राय ,महेंद्र चेलके, , रमेश अंचल सुरेश पटेल और भास्कर पटेल अध्यक्ष युवा मोर्चा जयरामनगर एवं राममिलन पटेल, सुनील सिदार, संजू नेताम एवं समस्त कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं दर्शक गण उपस्थित रहे l विनीत मस्तूरी कबड्डी संघ

