
यूनुस मेमन

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके कोटा में आयोजित छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के आदिवासी लोक कला महोत्सव में शामिल होने पहुंची थी। कार्यक्रम के पश्चात वे कोटा विधानसभा क्षेत्र में स्थित रतनपुर सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया के दर्शन के लिए पहुंची। उनके साथ बिलासपुर सांसद अरुण साव भी मौजूद थे। महामाया देवी के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने मां से पूरे प्रदेश और क्षेत्र की खुशहाली एवं विकास की कामना की है। साथ ही यह प्रार्थना भी की कि देवी मां उन्हें ऐसी शक्ति प्रदान करें जिससे वे भी प्रदेश के सुख समृद्धि और विकास में सहायक बन सके।

