
आलोक मित्तल

जिले का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में उप संचालक होते हैं। एक उप संचालक के हैसियत से डॉ अनिल श्रीवास्तव द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग तृतीय तल न्यू कम्पोजिट ब्लिडिंग का बिलासपुर के कार्यालय का सोमवार को प्रातः 10.35 बजे औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि उक्त कार्यालय में 15 अधिकारी / कर्मचारी कार्यरत है। किंतु निरीक्षण के दौरान केवल एक स्टाफ दीप्ति सिंह सहायक ग्रेड 01 उपस्थित पायी गयी अनुपस्थित पाये गये अधिकारी कर्मचारी का विवरण श्री रविन्द्र गेंदले सहायक औषधि नियंत्रक श्रीमती चन्द्रकला ठाकुर, औषधि निरीक्षक श्री पीयुष जायसवाल औषधि निरीक्षक श्रीमती सोनम जैन औषधि निरीक्षक श्री अश्विनी कुमार औषधि निरीक्षक श्री संघर्ष मिश्रा एफएसओ श्री देवेन्द्र कुमार विंध्यराज एफएसओ श्री मोहित बेहरा एफएसओ, कु. अविशा मरावी एफएसओ, श्री सोमेन्द्र ध्रुव सहायक ग्रेड 02, श्री रवि यादव सहायक ग्रेड 02, श्रीमती निधि जायसवाल नमूना सहायक श्री प्रतीक तिवारी नमूना सहायक श्री मनीष पैकरा सहायक ग्रेड 03 कार्यालयीन समय में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये।

अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण सहित अग्रिम दौरा कार्यक्रम का विवरण मांगा गया है। साथ ही कड़ी चेतावनी दी गयी हैं कि बिना अग्रिम दौरा कार्यक्रम की सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रातः 9.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर का भ्रमण किया गया। उनके द्वारा डायरिया से भर्ती बच्चो एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हॉल-चाल जाना गया। कर्मचारियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया। जिसमें पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर के सभी कर्मचारी नियत समय पर अपने कार्य में उपस्थित नही पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्रातः 10.45 बजे जिला मलेरिया
कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर कार्यरत 18 कर्मचारियों में केवल 03 कर्मचारी
अपने कार्य पर उपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया
गया है।
