
यूनुस मेमन

हत्या के प्रयास के आरोप में नाबालिक सहित तीन आरोपी पकड़े गए हैं। इन लोगों ने जमीन विवाद को लेकर ग्राम कोनचरा में भागवत गंधर्व पर जानलेवा हमला किया था। घटना को अंजाम देने के बाद यह सभी फरार हो गए थे। बेलगहना पुलिस चौकी में मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लुक छुप कर गांव में आने वाले हैं , जिसके बाद बेलगहना पुलिस ने कोनचरा मार्ग में घेराबंदी कर जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी नंद दास वैष्णव निवासी बाजार पारा चौकी बेलगहना कोटा, गिरवर वैष्णव और उनके एक नाबालिक साथी को पकड़ा, जिनके पास से हमले में इस्तेमाल छड़ और डंडा भी बरामद कर लिया गया है।

वही बेलगहना पुलिस द्वारा केंदा बस स्टैंड के पास धारदार गुप्ती लहरा कर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी तुला राम कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। घटना की जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली थी। आरोपी के पास से पुलिस को एक स्टील की नुकीली धारदार गुप्ती मिली है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी सक्ति क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार हुआ था। पिछले कुछ वर्षों से केंदा में रह रहा था। इस इलाके में भी वह लोगों में दहशत पैदा करने के लिए उन्हें डरा धमकाता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
