
आलोक

शुक्रवार तड़के बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर संदीप ढाबा के पास हुए हादसे में लोगों की आंखों के सामने ट्रक चालक जिंदा जल गया। बिलासपुर से कोयला लेकर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनजे 8183 रायपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान सरगांव के पास नेशनल हाईवे पर स्पंज आयरन से लदा एक ट्रक खड़ा था। कोयले से भरे ट्रक के ड्राइवर को वह ट्रक नजर नहीं आया और उसने पीछे से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। खड़े हुए वाहन में लोहे के रॉड मौजूद थे जो निकलकर पीछे गाड़ी के चालक के शरीर के अंदर घुस गए। टक्कर मारने वाले ट्रक में कोयला भरा हुआ था , जिस कारण उसमें देखते ही देखते आग लग गई। वही इस ट्रक के ट्रक के ड्राइवर के शरीर में लोहे का रॉड घुस जाने से वह ट्रक में ही बुरी तरह फस गया था। लोग चाह कर भी उसे निकाल नहीं पाए और सबकी आंखों के सामने देखते ही देखते वह जिंदा जल गया।
जिस ट्रक को पीछे से टक्कर मारी गई थी किस्मत से उसमें उसका ड्राइवर मौजूद नहीं था। पता चला कि उसका ब्रेकडाउन हो जाने की वजह से वह ट्रक को सड़क पर ही छोड़ कर मेकेनिक बुलाने गया था, इसलिए उसकी जान बच गई। इस हादसे के बाद ट्रक में भीषण आग लग जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया। मृत ड्राइवर मध्य प्रदेश के सीधी जिले का था जिसका नाम संदीप साहू है। जिसका शव पूरी तरह से जल चुका है और पुलिस को केवल उसका कंकाल ही मिला है।
