धार्मिक नगरी रतनपुर की जर्जर सड़कों से लोग परेशान, नवरात्रि पर्व से पहले सुधार की मांग तेज

यूनुस मेमन

रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर की प्रमुख सड़कें बदहाल स्थिति में पहुंच गई हैं। महामाया चौक से लेकर भीम चौक गांधीनगर होते हुए पेंड्रा मार्ग तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नवरात्रि पर्व भी नजदीक है, ऐसे में स्थानीय निवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

मुख्य मार्ग जर्जर, अधिकारियों की उदासीनता पर गुस्सा
महामाया चौक से पेंड्रा की ओर जाने वाला यह राष्ट्रीय राजमार्ग रतनपुर शहर से होकर गुजरता है, लेकिन इसकी जर्जर हालत पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस मार्ग पर दिनभर बड़ी गाड़ियां दौड़ती हैं, जिससे सड़क की हालत और भी खराब हो गई है। रात के समय जब वाहन इन गड्ढों में गिरते हैं तो तेज आवाजें आती हैं, जिससे आसपास के घरों तक में कंपन महसूस होता है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग की है।

नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं को होगी परेशानी
महामाया मंदिर जाने के लिए वीआईपी मार्ग भी इसी सड़क से होकर गुजरता है। आगामी नवरात्रि पर्व में भक्तों की भारी भीड़ यहां उमड़ने वाली है, लेकिन खराब सड़कों के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। फिर भी प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जल्द सुधार नहीं हुआ तो होगा विरोध
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया तो इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की जाएगी। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि नवरात्रि से पहले सड़क को ठीक किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!