

यूनुस मेमन

कुछ समय से पुलिस लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई कर जुआरियो को पकड़ रही है। इस बार पुलिस के निशाने पर बिलासपुर शहर का आलीशान होटल आया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में मौजूद पेट्रिशियन होटल के मोती महल रेस्टोरेंट के हॉल में बड़ा जुआ चल रहा है ।तुरंत एसीसीयू की टीम ने मौके पर छापा मारा तो उनके हाथ सरकंडा निवासी हेमंत साहू, कर्बला निवासी अंकित जयसवाल और अजीत त्रिवेदी देवी नगर निवासी अनिकेत केरकेट्टा और सरकंडा निवासी लक्ष्मण धुरी लगे, जिनके कब्जे से ₹27,900 बरामद किया गया । आगे की कार्रवाई के लिए टीम ने सभी जुआरियों को थाना सिरगिट्टी के सुपुर्द कर दिया है।
